Friday, February 20, 2015

8 आदतों से सुधारें अपना घर :
१) 👉::
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है
तो कभी टिकेगा ही नहीं .
wash basin में ही यह काम कर आया करें !
२) 👉::
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर
छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.!
अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं !
३) 👉::
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी जरुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहू का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को स्वच्छ पानी हमेशा पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहू का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.!
४) 👉::
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों से डटकर लड़ पाते हैं.!
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ जल्दी से नहीं पकड़ पातीं.!
५) 👉::
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी
६) 👉::
उन लोगों का राहू और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे तक फैला कर रखते हैं !  ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.!
७)👉::
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए,
जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढेगी और क्रोध 
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.!
८) 👉::
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरित घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.!
हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!
Its really gud msg.. Pls read it
पं.तिलक राज व्यास
महाकाल मंदिर 
उज्जैन
लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..
"मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पल्को पे बीठा के घुमाउंगा, 
उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दीलमें रखुंगा,
उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खीलाउंगा ...
और क्या चाहिए तुम्हे ???"

लडकी : 
बस कर पगले, रुलायेगा क्या ??? 
चल अपने दोस्त का नंबर दे....!!!"

😉😛😂😂😀😃😜😂😂😍

Thursday, February 19, 2015

Its not easy to achieve anything, it becomes more difficult when u dont have the passion towards it .GM
Trust a person to dat extent, dat he feels guilty to cheat u.:) .. n .. care 4 a person to dat extent, dat he fears to loose u... GM
Learn To Live In The Present... Because No Amount Of GUILT Can Change The Past And No Amount Of WORRY Can Change The Future...!!GM
If You Can't Fly Then Run... If You Can't Run Then Walk... If You Can't Walk Then Crawl... But Whatever You Do You Have To Keep Moving Forward....GM
Reflection cannot be seen in Boiling Water.. The same way Truth cannot be seen in a state of Anger. Analyze before you Finalize.GM
Be careful that your Honesty is not publicised, Because straight Trees are always chosen first for cutting ... GM
Just change the way U look at things and even the worst can be changed into the Best. Read 'EVIL' the other way round and It becomes 'LIVE'..!GM
Being kind is more Important than being right! Sometimes people need a loving heart to listen,not a brilliant mind to speak.GM
Disappointments are just God’s way of saying: I have got something better. Be patient, live life and have faith.GM
It takes only a minute to get a crush on someone, an hour to like someone, and a day to love someone but it takes a lifetime to forget someone.GM
Its better to be alone than being with someone who makes you feel alone.GM
👉अच्छा काम करते रहो 
कोइ सम्मान करे या ना करे, 
सूर्य उदय होता है तब करोडो लोग निंद मे होते है, 
फिर भी सुयॉेदय होता ही है..
     🌹 Good Morning🌹
     🚩Jay Mahakal🚩
भले ही हज़ारों शिकवे हों दोस्त से, वो बस हाल पूछ लें, तो हम सब भूल जाते हैं ...
सिर्फ खड़े होकर पानी को ताकते रहने से आप समुंद्र को पार नहीं कर सकते 
-रविन्द्र नाथ टैगोर.
जीवन में सबसे ज्यादा आनंद उसी काम को करने में है जिसके बारे में लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते हो
👉जब आप मंदिर नहीं जा पाए तो
यह मत कहो कि वक्त नहीं मिला..!

बल्कि यह सोचो कि...
ऐसा कौन सा काम किया,

    जिसकी वजह से..
भगवान ने तुम्हें आज
अपने सामने खड़ा करना भी पसंद नहीं किया.🙏😊
       🚩Jay màhakal🚩
      🌹🌹🌹🌹🌹🌹
👉दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है;
महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।😊
   
💦 एक खूबसूरत सोच :

👉अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया, तो बेशक कहना, जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी, खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में, ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं.....🙏😊
      🚩Jay mahakal🚩

🌾🌷🌼🌿🌸🍀🌹🐾
एक आदमी विदेश से एक
ऐसा कुत्ता खरीद कर लाया जो बहुत
समझदार था और सिर्फ सूंघकर
ही अपने मालिक के सगे-
सम्बन्धियों को पहचान सकता था.
घर आते ही आदमी ने कुत्ते को आदेश
दिया – “जाओ और स्कूल से मेरे
दोनों बच्चों को लेकर आओ !”
कुत्ता फ़ौरन स्कूल की तरफ दौड़
गया और काफी देर तक वापस
नहीं आया. जब बहुत ज्यादा देर हो गई
तो आदमी को चिंता होने लगी.
उसकी पत्नी हाय-तौबा करने
लगी तो वह खुद कुत्ते और अपने
बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.
तभी उसने देखा कि सामने से
कुत्ता बच्चों के एक पूरे झुण्ड को घेरे
हुए लेकर आ रहा है.
इन बच्चों में से 2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के, 1
उसकी साली का और 2 बच्चे
उसकी सेक्रेटरी के थे.
पत्नी फनफनाती हुई बोली –
“तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे
हैं ???”
जवाब में आदमी दहाडा – “ये तो मैं बाद
में बताऊँगा पहले ये बताओ
कि कुत्ता हमारे 2 बच्चों को लेकर
क्यों नहीं आया ???”😜

😜😃😃😃😃😝




Thursday, February 12, 2015

स्वयं विचार कीजिये :-
1-इतना कुछ होते हुए भी
शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है। 

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है। 

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है। 

4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
👍पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है। 

5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है। 

6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है। 

7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतरहै।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बहार छलक जायें वो
             " अभिमान "
पराया धन होकर भी
कभी पराई नही होती।
शायद इसलिए..
किसी बाप से हंसकर
बेटी की विदाई नही होती।।"





Tuesday, February 10, 2015









Gandhiji


Vadodara

















दो तरह के लोग ही आपसे 
आँख मिलाकर बात करने में डरते हैं...
एक वो जो अपने झूठ को छुपाना चाहते हैं...
या
वो जो अपने प्यार को छुपाना चाहते हैं
एक बार एक पादरी मरगया 
वो स्वर्ग के वेटिंग लाइन में खडा था 👻
उनके आगे एक काला चश्मा😎 जींस, लेदर जैकेट पहन कर लडका खडा़ था👞👟👓👖👕👔

धर्म राज💀 लडके से कौन हो तुम? ?
लड़का😎 मैं एक रिक्शा ड्राइवर हूँ

धम॔राज🐃 ये लो सोने का शाल अंदर आ आकर गोल्डन रूम ले लो😊

धम॔राज; पादरी से कौन हो तुम? ?

पादरी➕मैं पादरी हूँ, और 40सालो से लोगों को भगवान के बारे में बताया है😊😊

धम॔राज😈  ये लो सूती वस्त्र और अंदर आ जाओ

पादरी➕भगवान, ये गलत है😕 ये रफ एंड तेज गति से गाड़ी चलाने वाले को सोने का शाल और जिसने पूरा जीवन भगवान का ज्ञान दिया उसे सूती वस्त्र😣😦😩

धम॔राज🐃 परिणाम मैरे बच्चे परिणाम😊😃

जब तुम ज्ञान देते थे सभी भक्त सोते रहते थे😴😴😴😴
लेकिन जब यह आटो रिक्शा चलाता लोग सच्चे मन से भगवान को याद करते थे😀

हमेशा performance देखी जाती है position नही
सब छोड रहे हैं मुझे अपना बनाकर,
ऐ जिंदगी तुझे भी इजाजत है.....
3 Idiots part 2.....
Rancho: *Smiling* 😄

Teacher: Aap muskura kyu rahe ho? 😳

Rancho: Bahot dino se Facebook me account banane ki ichha thi...aaj bana diya hai...bohot maza aa raha hai.😃

Teacher: Zyaada maza lene ki zarurat nai hai...
Tell me, what is a Post?

Rancho: Anything that is posted on Facebook is a Post, Sir.😌

Teacher: Can you please elaborate? 😤

Rancho: Sir...jo bhi Facebook pe log daalte hai post hai sir...
Ghumne gaye...photo daal diya! Post hai Sir.
Match dekha, score daal diya!
Post hai Sir...
Sir actually hum posts se ghire hue hai sir!
Katrina ki pic se salman ki kick
tak! Sab post hai sir! 
Ek second me comment, ek second me like!
Comment-Like...
Comment-Like... 😆

Teacher: Shut up! Account banake ye karoge?
Comment-Like... Comment-Like...? 😠


Haan Chatur, tum batao.
Chatur: Pictures, texts or videos posted through mobile or tablet or laptop or desktop via different operating systems using internet on Facebook is called a Post... 😏

Teacher: Excellent!😘

Rancho: Par sir maine bhi toh wahi
bola seedhe shabdo mein...😕

Teacher: Seedhe shabdo me karna hai toh orkut ya twitter ke pages pe account banao... 😡

Rancho: Par sir dusre sites bhi toh...

Teacher: Get out! 😡😡😡

Rancho: Why sir?😧

Teacher: Seedhe shabdo me bahar
jaiye.

Rancho goes out and comes back.

Teacher: Kya hua?

Rancho: Kuch bhool gaya tha sir.

Teacher: Kya?

Rancho: A utility button given to us, to protect our private data i.e. pictures, messages or personal information for being stolen or used for bad purpose by hackers or anyone else...😐

Teacher: Arre, kehna kya chaahte ho!?!?😳

Rancho: Logout sir! Logout karna bhool gaya tha. 😏

Teacher: Toh seedha seedha nahi bol sakte the?!😩

Rancho: Thodi der pehle try kiya tha sir,
Aapko pasand nahi aaya...😕









Jaldi forward karo, market mein naya hein
😜😜😜😜😹😹😹
Breaking News :

Rahul gandhi says: Congress kisi ko samarthan nahin denge...
😆😆😆😆😆😆😆😆
मेरे दिल की जबान कलम से जब पन्ने सजाती है…
तुम जानकार अनजान रहते हो, दुनिया शोर मचाती है..

Maa

माँ जब भी दुआयें मेरे नाम करती है ll


रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती है ll

🙏 शुभ रात्री 🙏 जय नारायण 🙏
ना पीने का शौक था, ना पिलाने का शौक था,
हमे तो सिर्फ नझर मिलाने का शौक था,
पर क्या करे यारो, हम नझर ही उनसे मिला बैठे,
जिन्हे; सिर्फ; नझरो से पिलाने का शौक था !!
शेर के पाँव में कांटा लग जाये तो इसका मतलब यह कतई नहीं हे की अब कुत्ते राज करेंगे...
कल रात मैंने अपने सारे गम...
कमरे की दिवार फर लिख डाले..
बस फिर हम सोते रहें ...और दिवारें रोती रही
AAP 's win is NARENDRA Modi's defeat, says ANNA HAZARE... News paper 'The Hindu'
😂
Modiji ka SAFAI abhiyan Kejrival ne dil se nibhaya, BJP valo ab too badhai do..
मोदी सरकार के 9 महीने पुरे आज दिल्ली में डिलीवरी 
👶👶👶👶👶👶👶👶🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
बधाई हो......
बधाई हो......

विकास पुत्र अरविन्द केजरीवाल पैदा हुआ। 
👏👏👏👏👏👏👌👌👌👌👌👌👌👌💝🌞
ऐ दिल्ली तेरे आंगन मे नया सूरज चढ़ने वाला है,
सुना है मंहगे सूटों पे मफलर भारी पड़ने वाला है.
Don't forget ARVIND KEJRIVAL is an
ENGINEER... Engineer may fail in
regular exam but perfectly know
how to clear KT's.😛😜😜😜😜

Engineer Rocks...!!!!
😜
🚘 Toyota innova has more seats than BJP 😅😂😝

 Now the whole opposition in delhi can travel in NANo car 🚗 
😂😂😂
The First False Promise of Kejriwal....He said he will stop Rape in Delhi...

And look at what he doing to BJP?
अपनी जीत का इतना गुमान न कर ऐ बेखबर,

शहर मे तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं 

-नरेंद्र मोदी

Wednesday, February 4, 2015

सीना ताने एक दोस्त उपदेश ठोक रहा था… लोहा लोहे को काटता है हीरा हीरे को… इसी बीच पिछे से आकर उसे कुत्ते ने काट लिया ।
भगवद गीता में कुल 114 श्लोक हैं ,
उसमें से आपके जन्म वर्ष घटाकर देखाेगे ताे....आपकी उम्र का पता लगेगा .....

Example: 
Bhagvad Gita Shlok  - 114
Birth year                     -  93
                                ----------------
Current age                     21

अजीब है ना ..... !!!

Please try everyone....its fantastic....



Save trees


Join


Jay Hind !!

"अपने वतन से सच्चा प्यार होना चाहिये,
सांसो में मातृभुमी का जयकार होना चाहिये,
बस पूर्ण हो वो स्वपन जो देखते है हम रात दिन,
माँ भारती के चरणो में संसार होना चाहिये!"
If your phone battery is full for the whole day,
Then you are actually enjoying your life.

- Swami Unknownanand
There is only one difference between Dream and Aim. 
Dream requires effortless sleep and Aim requires sleepless efforts.

Sleep for Dream and Wake Up for Aim.
😃😃😃
Husband: My Wife is a strong believer of Vastu-Shastra!

Friend: Great, does she practice that?

Husband: Oh-Yeah... Whenever we have a fight, She lifts whichever 'Vastu' is around and uses it like a 'Shastra' ...
😂😂😂
तुम्हें जब कभी मिलें फुरसतें, मेरे दिल का बोझ उतार दो 
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ , मुझे कोई शाम उधार दो
खो जाते हैं कुछ लोग ज़िन्दगी में इस तरह भी,

कि लाख माँगों दुआओं में पर हासिल नहीं होते।
·
कोहराम मचा रखा है ये जनवरी की सर्द हवाओ ने ,,
और एक उनके दिल का मौसम है जो बदलने का नाम
नहीं लेता .. ..
तुम्हें जब कभी मिलें फुरसतें, मेरे दिल का बोझ उतार दो 
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ , मुझे कोई शाम उधार दो
खो जाते हैं कुछ लोग ज़िन्दगी में इस तरह भी,

कि लाख माँगों दुआओं में पर हासिल नहीं होते।
·
कोहराम मचा रखा है ये जनवरी की सर्द हवाओ ने ,,
और एक उनके दिल का मौसम है जो बदलने का नाम
नहीं लेता .. ..
आदमी को औरत की ताकत
का अंदाजा उसी वक्त
लगा लेना चाहिए, जब वो उसे लेने के
लिए पूरी बारात लेकर जाता है और
वो शेरनी उधर से
अकेली चली आती है।😅😅😅

Nice

If your phone battery is full for the whole day,
Then you are actually enjoying your life.

- Swami Unknownanand

Hindu Hindi

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है 
और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है 
उसके पीछे कुछ कारण हैं
अंग्रेजी भाषा में ये 
बात देखने में नहीं आती |
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए,
 क्योंकि इनके उच्चारण के समय 
ध्वनि कंठ से निकलती है। 

एक बार बोल कर देखिये |
--------------------------
च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए, 
क्योंकि इनके उच्चारण के 
समय जीभ तालू से लगती है।

एक बार बोल कर देखिये |

-------------------------
ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए, 
क्योंकि इनका उच्चारण
जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है।

एक बार बोल कर देखिये |

----------------------

त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए, 
क्योंकि इनके उच्चारण के समय 
जीभ दांतों से लगती है। 

एक बार बोल कर देखिये |
-------------------------
प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए, 
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के 
मिलने  पर ही होता है।

एक बार बोल कर देखिये ।
________________________

हम अपनी भाषा पर गर्व करते हैं
ये सही है
परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये |

इतनी वैज्ञानिकता दुनिया की
किसी भाषा में नही है ।

####################

क,ख,ग क्या कहता है जरा गौर करें....
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
क - क्लेश मत करो
ख- खराब मत करो
ग- गर्व ना करो
घ- घमण्ड मत करो
च- चिँता मत करो
छ- छल-कपट मत करो
ज- जवाबदारी निभाओ
झ- झूठ मत बोलो
ट- टिप्पणी मत करो
ठ- ठगो मत 
ड- डरपोक मत बनो
ढ- ढोंग ना करो
त- तैश मे मत रहो 
थ- थको मत
द- दिलदार बनो
ध- धोखा मत करो
न- नम्र बनो
प- पाप मत करो
फ- फालतू काम मत करो
ब- बिगाङ मत करो
भ- भावुक बनो
म- मधुर बनो
य- यशश्वी बनो
र- रोओ मत
ल- लोभ मत करो
व- वैर मत करो
श- शत्रुता मत करो
ष- षटकोण की तरह स्थिर रहो
स- सच बोलो
ह- हँसमुख रहो
क्ष- क्षमा करो
त्र- त्रास मत करो
ज्ञ- ज्ञानी बनो !!

कृपया इस ज्ञान की जानकारी सभी को अग्र प्रेषित करें । 
🙏आप हिन्दी के अच्छे जानकार और समर्थक हैं
इसलिए मुझे विश्वास हो रहा है कि
इस जानकारी से अन्य लोगों को अवगत करायेंगे 

  
                       -धन्यवाद -
स्वदेशी मंदिर 
मद्रास 
🇮🇳 जयहिन्द 🇮🇳 वन्दे मातरम् 🇮🇳

Tuesday, February 3, 2015

कीसी की तलाश मे मत नीकलो..
लोग खो नही - बदल जाते हे...!
1990 का दूरदर्शन और हम -

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना

2."रंगोली"में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना

3."जंगल-बुक"देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना

4."चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना

9."मूक-बधिर"समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता,
दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता।

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता...।।।

जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।।

वो 'मोगली' वो 'अंकल Scrooz', 'ये जो है जिंदगी' 'सुरभि' 'रंगोली' और 'चित्रहार' अब नहीं आता...।।।

रामायण, महाभारत, चाणक्य का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो एक रुपये किराए की साईकिल लेके,
दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना!

अब हर वार 'सोमवार' है
काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।
...kuch yade aapki bhi taji hojaye to jarur share karn

Monday, February 2, 2015

ज़रूरी है आंसू का बँटवारा | 



मुस्कान पे नहीं टिकती मंजिल दोस्ती की.....||💓🙇💓❤️💛💚💜💙
सपने तथा उनसे प्राप्त होने वाले संभावित फल
1- सांप दिखाई देना-  धन लाभ
 2- नदी देखना-  सौभाग्य में वृद्धि
3- नाच-गाना देखना-  अशुभ समाचार मिलने के योग
4- नीलगाय देखना-  भौतिक सुखों की प्राप्ति
5- नेवला देखना-  शत्रुभय से मुक्ति
6- पगड़ी देखना-  मान-सम्मान में वृद्धि
7- पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
8- फकीर को देखना-  अत्यधिक शुभ फल
9- गाय का बछड़ा देखना-  कोई अच्छी घटना होना
10- वसंत ऋतु देखना-  सौभाग्य में वृद्धि
11- स्वयं की बहन को देखना-  परिजनों में प्रेम बढऩा
12- बिल्वपत्र देखना-  धन-धान्य में वृद्धि
13- भाई को देखना-  नए मित्र बनना
14- भीख मांगना- धन हानि होना
15- शहद देखना-  जीवन में अनुकूलता
16- स्वयं की मृत्यु देखना-  भयंकर रोग से मुक्ति
17- रुद्राक्ष देखना-  शुभ समाचार मिलना
18- पैसा दिखाई-  देना धन लाभ
19- स्वर्ग देखना-  भौतिक सुखों में वृद्धि
20- पत्नी को देखना-  दांपत्य में प्रेम बढ़ना
21- स्वस्तिक दिखाई देना-  धन लाभ होना
22- हथकड़ी दिखाई देना-  भविष्य में भारी संकट
23- मां सरस्वती के दर्शन-  बुद्धि में वृद्धि
24- कबूतर दिखाई देना-  रोग से छुटकारा
25- कोयल देखना-  उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
26- अजगर दिखाई देना-  व्यापार में हानि
27- कौआ दिखाई देना-  बुरी सूचना मिलना
28- छिपकली दिखाई देना-  घर में चोरी होना
29- चिडिय़ा दिखाई देना-  नौकरी में पदोन्नति
30- तोता दिखाई देना-  सौभाग्य में वृद्धि
31- भोजन की थाली देखना-  धनहानि के योग
32- इलाइची देखना-  मान-सम्मान की प्राप्ति
33- खाली थाली देखना-  धन प्राप्ति के योग
34- गुड़ खाते हुए देखना-  अच्छा समय आने के संकेत
35- शेर दिखाई देना-  शत्रुओं पर विजय
36- हाथी दिखाई देना-  ऐेश्वर्य की प्राप्ति
37- कन्या को घर में आते देखना-  मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
38- सफेद बिल्ली देखना-  धन की हानि
39- दूध देती भैंस देखना-  उत्तम अन्न लाभ के योग
40- चोंच वाला पक्षी देखना-  व्यवसाय में लाभ
41- स्वयं को दिवालिया घोषित करना-  व्यवसाय चौपट होना
42- चिडिय़ा को रोते देखता-  धन-संपत्ति नष्ट होना
43- चावल देखना-  किसी से शत्रुता समाप्त होना
44- चांदी देखना-  धन लाभ होना
45- दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
46- कैंची देखना-  घर में कलह होना
47- सुपारी देखना-  रोग से मुक्ति
48- लाठी देखना- यश बढऩा
49- खाली बैलगाड़ी देखना-  नुकसान होना
50- खेत में पके गेहूं देखना-  धन लाभ होना 
51- किसी रिश्तेदार को देखना-  उत्तम समय की शुरुआत
52- तारामंडल देखना-  सौभाग्य की वृद्धि
53- ताश देखना- समस्या में वृद्धि
54- तीर दिखाई- देना लक्ष्य की ओर बढऩा
55- सूखी घास देखना-  जीवन में समस्या
56- भगवान शिव को देखना-  विपत्तियों का नाश
57- त्रिशूल देखना-  शत्रुओं से मुक्ति
58- दंपत्ति को देखना-  दांपत्य जीवन में अनुकूलता
59- शत्रु देखना-  उत्तम धनलाभ
60- दूध देखना-  आर्थिक उन्नति
61- धनवान व्यक्ति देखना-  धन प्राप्ति के योग
62- दियासलाई जलाना-  धन की प्राप्ति
63- सूखा जंगल देखना-  परेशानी होना
64- मुर्दा देखना-  बीमारी दूर होना
65- आभूषण देखना-  कोई कार्य पूर्ण होना
66- जामुन खाना-  कोई समस्या दूर होना
67- जुआ खेलना-  व्यापार में लाभ
68- धन उधार देना-  अत्यधिक धन की प्राप्ति  
69- चंद्रमा देखना-  सम्मान मिलना
70- चील देखना-  शत्रुओं से हानि
71- फल-फूल खाना-  धन लाभ होना
72- सोना मिलना-  धन हानि होना
73- शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना-  किसी परिजन की मृत्यु के योग
74- कौआ देखना-  किसी की मृत्यु का समाचार मिलना
75- धुआं देखना- व्यापार में हानि
76- चश्मा लगाना- ज्ञान में बढ़ोत्तरी
77- भूकंप देखना-  संतान को कष्ट
78- रोटी खाना-  धन लाभ और राजयोग
79- पेड़ से गिरता हुआ देखना किसी रोग से मृत्यु होना
80- श्मशान में शराब पीना-  शीघ्र मृत्यु होना
81- रुई देखना-  निरोग होने के योग
82- कुत्ता देखना-  पुराने मित्र से मिलन
83- सफेद फूल देखना-  किसी समस्या से छुटकारा
84- उल्लू देखना-  धन हानि होना
85- सफेद सांप काटना-  धन प्राप्ति
86- लाल फूल देखना- भाग्य चमकना
87- नदी का पानी पीना-  सरकार से लाभ
88- धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना-  यश में वृद्धि व पदोन्नति
89- कोयला देखना-  व्यर्थ विवाद में फंसना
90- जमीन पर बिस्तर लगाना-  दीर्घायु और सुख में वृद्धि
91- घर बनाना-  प्रसिद्धि मिलना
92- घोड़ा देखना-  संकट दूर होना
93- घास का मैदान देखना- धन लाभ के योग
94- दीवार में कील ठोकना-  किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभ
95- दीवार देखना-  सम्मान बढऩा
96- बाजार देखना- दरिद्रता दूर होना
97- मृत व्यक्ति को पुकारना-  विपत्ति एवं दुख मिलना
98- मृत व्यक्ति से बात करना-  मनचाही इच्छा पूरी होना
99- मोती देखना- पुत्री प्राप्ति
100- लोमड़ी देखना-  किसी घनिष्ट व्यक्ति से धोखा मिलना
101- गुरु दिखाई देना-  सफलता मिलना
 102- गोबर देखना-  पशुओं के व्यापार में लाभ
103- देवी के दर्शन करना-  रोग से मुक्ति
104- चाबुक दिखाई देना-  झगड़ा होना
105- चुनरी दिखाई देना- सौभाग्य की प्राप्ति
106- छुरी दिखना-  संकट से मुक्ति
107- बालक दिखाई देना-  संतान की वृद्धि
108- बाढ़ देखना-  व्यापार में हानि
109- जाल देखना-  मुकद्में में हानि
110- जेब काटना-  व्यापार में घाटा
111- चेक लिखकर देना-  विरासत में धन मिलना 
112- कुएं में पानी देखना- धन लाभ
113- आकाश देखना- पुत्र प्राप्ति
114- अस्त्र-शस्त्र देखना- मुकद्में में हार
115- इंद्रधनुष देखना- उत्तम स्वास्थ्य
116- कब्रिस्तान देखना- समाज में प्रतिष्ठा
117- कमल का फूल देखना- रोग से छुटकारा
118- सुंदर स्त्री देखना- प्रेम में सफलता
119- चूड़ी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
120- कुआं देखना- सम्मान बढऩा
121- अनार देखना-  धन प्राप्ति के योग
122- गड़ा धन दिखाना- अचानक धन लाभ
123- सूखा अन्न खाना- परेशानी बढऩा
124- अर्थी देखना- बीमारी से छुटकारा
125- झरना देखना- दु:खों का अंत होना
126- बिजली गिरना- संकट में फंसना
127- चादर देखना- बदनामी के योग
128- जलता हुआ दीया देखना-  आयु में वृद्धि
129- धूप देखना-  पदोन्नति और धनलाभ
130- रत्न देखना-  व्यय एवं दु:ख 131- चंदन देखना-  शुभ समाचार मिलना
132- जटाधारी साधु देखना-  अच्छे समय की शुरुआत
133- स्वयं की मां को देखना- सम्मान की प्राप्ति
134- फूलमाला दिखाई देना-  निंदा होना
135- जुगनू देखना-  बुरे समय की शुरुआत
136- टिड्डी दल देखना-  व्यापार में हानि
137- डाकघर देखना-  व्यापार में उन्नति
138- डॉक्टर को देखना-  स्वास्थ्य संबंधी समस्या
139- ढोल दिखाई देना-  किसी दुर्घटना की आशंका
140- मंदिर देखना-  धार्मिक कार्य में सहयोग करना
141- तपस्वी दिखाई-  देना दान करना
142- तर्पण करते हुए देखना-  परिवार में किसी बुर्जुग की मृत्यु
143- डाकिया देखना-  दूर के रिश्तेदार से मिलना
144- तमाचा मारना-  शत्रु पर विजय
145- उत्सव मनाते हुए देखना-  शोक होना
146- दवात दिखाई देना-  धन आगमन
147- नक्शा देखना-  किसी योजना में सफलता
148- नमक देखना-  स्वास्थ्य में लाभ
149- कोर्ट-कचहरी देखना-  विवाद में पडऩा
150- पगडंडी देखना-  समस्याओं का निराकरण
151- सीना या आंख खुजाना-  धन लाभ
सांप बेरोजगार हो गये, 
अब आदमी काटने लगे..
कुत्ते क्या करे ? 
तलवे...
अब आदमी चाटने लगे..!!
दो भाई समुद्र के किनारे टहल रहे थे , दोनों के बीच किसी बात को लेकर बेहस होगई, बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया ,छोटे भाई ने कुछ नहीं कहा सिर्फ रेत पे लिखा... "आज मेरे बड़े भाई ने मुझे मारा "-- अगले दिन दोनों फिर समुद्र किनारे घूमने के लिए निकले छोटा भाई समुद्र में नहाने लगा अचानक वो डूबने लगा बड़े भाई ने उसे बचाया छोटे भाई ने पत्थर पे लिखा " आज मेरे भाई ने मुझे बचाया " बड़े भाई ने पूछा जब मेने तुम्हे मारा तब तुमने रेत पे लिखा और जब तमको बचाया तो पत्थर पे लिखा ऐसा क्यों विवेकशील छोटे भाई ने जवाब दिया ----- जब हमे कोई दुःख दे तो रेत पे लिखना चाहिए ताकि वे जल्दी मिट जाये परन्तु जब कोई हमारे लिए अच्छा करता हे तो हमें पत्थर पर लिखना चाहिए जहा मिट ना पाएं भाव ये हे की हमे अपने साथ हुई बुरी घटना को भूल जाना चाहिए जबकि अच्छी घटना को सदेव याद रखना चाहिए !!
अदभुत कथा-

लिखने वाले व्यक्ति को तहे 
दिल से नमन.......
कहानी कुछ यूँ है--------

.........................................................................................
इस साल मेरा सात वर्षीय बेटा 
दूसरी कक्षा मैं प्रवेश पा गया ....
क्लास मैं हमेशा से अव्वल 
आता रहा है !

पिछले दिनों तनख्वाह मिली तो 
मैं उसे नयी स्कूल ड्रेस और 
जूते दिलवाने के लिए बाज़ार ले  गया !

बेटे ने जूते लेने से ये कह कर 
मना कर दिया की पुराने जूतों 
को बस थोड़ी-सी मरम्मत की 
जरुरत है वो अभी इस साल 
काम दे सकते हैं!

अपने जूतों की बजाये उसने 
मुझे अपने दादा की कमजोर हो 
चुकी नज़र के लिए नया चश्मा 
बनवाने को कहा !

मैंने सोचा बेटा अपने दादा से 
शायद बहुत प्यार करता है 
इसलिए अपने जूतों की बजाय 
उनके चश्मे को ज्यादा जरूरी 
समझ रहा है !

खैर मैंने कुछ कहना जरुरी 
नहीं समझा और उसे लेकर 
ड्रेस की दुकान पर पहुंचा.....
दुकानदार ने बेटे के साइज़ 
की सफ़ेद शर्ट निकाली ...
डाल कर देखने पर शर्ट एक दम
 फिट थी.....
फिर भी बेटे ने थोड़ी लम्बी शर्ट 
दिखाने को कहा !!!!

मैंने बेटे से कहा :
बेटा ये शर्ट तुम्हें बिल्कुल सही है 
तो फिर और लम्बी क्यों ? 

बेटे ने कहा :पिता जी मुझे शर्ट 
निक्कर के अंदर ही डालनी होती है 
इसलिए थोड़ी लम्बी भी होगी तो 
कोई फर्क नहीं पड़ेगा.......
लेकिन यही शर्ट मुझे अगली 
क्लास में भी काम आ जाएगी ......
पिछली वाली शर्ट भी अभी 
नयी जैसी ही पड़ी है लेकिन 
छोटी होने की वजह से मैं उसे 
पहन नहीं पा रहा !

मैं खामोश रहा !!

घर आते वक़्त मैंने बेटे से पूछा :
तुम्हे ये सब बातें कौन सिखाता है 
बेटा ?

बेटे ने कहा: 
पिता जी मैं अक्सर देखता था 
कि कभी माँ अपनी साडी छोड़कर 
तो कभी आप अपने जूतों को
छोडकर हमेशा मेरी किताबों 
और कपड़ो पैर पैसे खर्च कर 
दिया करते हैं !

गली- मोहल्ले में सब लोग कहते 
हैं के आप बहुत ईमानदार 
आदमी हैं और हमारे साथ वाले 
राजू के पापा को सब लोग 
चोर, कुत्ता, बे-ईमान, रिश्वतखोर 
और जाने क्या क्या कहते हैं, 
जबकि आप दोनों एक ही 
ऑफिस में काम करते हैं.....

जब सब लोग आपकी तारीफ 
करते हैं तो मुझे बड़ा अच्छा 
लगता है.....
मम्मी और दादा जी भी आपकी 
तारीफ करते हैं !

पिता जी मैं चाहता हूँ कि मुझे 
कभी जीवन में नए कपडे, 
नए जूते मिले या न मिले
लेकिन कोई आपको 
चोर, बे-ईमान, रिश्वतखोर या 
कुत्ता न कहे !!!!!

मैं आपकी ताक़त बनना चाहता हूँ 
पिता जी, 
आपकी कमजोरी नहीं !

बेटे की बात सुनकर मैं निरुतर था! 
आज मुझे पहली बार मुझे 
मेरी ईमानदारी का इनाम मिला था !!

आज बहुत दिनों बाद आँखों में 
ख़ुशी, गर्व और सम्मान के 
आंसू थे...

पसन्द आए तो शेयर जरूर करे
एक सर्कस में एक बंदर खूब करतब दिखाता था उस
बंदर की वजह से सर्कस बड़ा फेमस था।
..
एक दिन वो बंदर मर गया, सर्कस मालिक
को बड़ी चिंता हुई कि अगर ये बात बाहर
पता चली तो सर्कस का सम्मान घट जायेगा उसने
चुपचाप बंदर को दफना दिया और,
..
एक बेरोजगार दुबले पतले युवक को कहा कि वो बंदर
की खाल पहन कर करतब दिखाए अच्छे पैसे मिलेंगे
वो राजी हो गया, और करतब दिखाने लगा ।
..
दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखकर और
अच्छा प्रर्दशन करने लगा
अब तो सर्कस और ज्यादा मशहूर हो गया हर
शो फुल जाता था।
.
एक दिन हुवा यूं कि वो बंदर रस्सी पर
गुलाटियां लेते हुए करतब दिखा रहा था
अचानक रस्सी छूट गयी और वो बद्द से उपर से
खुले
शेर के पिंजड़े में जा टपका,
..
एकदम शेर के सामने ! उसकी हालत खराब,
वो बचाओ ! बचाओ !! चिल्लाने
ही वाला था कि,
शेर ने उसके मुंह पर हाथ रखा और कान में बोला-
" अबे घोंचू चुप. !!
" मै पप्पू हुँ !!!
उलझनों और कश्मकश में,
उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ...

ऐ जिंदगी!
तेरी हर चाल के लिए,
मैं दो चाल लिए बैठा हूँ...

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली का,
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल का लिए बैठा हूँ...

चल मान लिया.. दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक,
गिरेबान में अपने, ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ...

ये गहराइयाँ, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक...मुझे क्या फ़िक्र???
मैं कश्तीया और दोस्त... बेमिसाल लिए बैठा हूँ...
🌷🌷🙏🌷🌷
महाराणा के हाथी की कहानी।:---
मित्रो आप सब ने महाराणा प्रताप के घोंड़े चेतक के बारे
में तो सुना ही होगा, लेकिन उनका एक हाथी था।
जिसका नाम था रामप्रसाद उसके बारे में
आपको कुछ बाते बताता हु।
रामप्रसाद हाथी का उल्लेख अल बदायुनी ने
जो मुगलों की ओर से हल्दीघाटी के युद्ध में लड़ा था ने
अपने एक ग्रन्थ में कीया है। वो लिखता है की जब
महाराणा पर अकबर ने चढाई की थी तब उसने
दो चीजो की ही बंदी बनाने की मांग की थी एक तो खुद
महाराणा और दूसरा उनका हाथी रामप्रसाद।
आगे अल बदायुनी लिखता है की वो हाथी इतना समजदार
व ताकतवर था की उसने हल्दीघाटी के युद्ध में
अकेली ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया था और
वो लिखता है : उस हाथी को पकड़ने के लिए हमने 7
हाथियों का एक चक्रव्यू बनाया और उन पर 14
महावतो को बिठाया तब कही जाके उसे बंदी बना पाये।
अब सुनिए एक भारतीय जानवर
की स्वामी भक्ति।
उस हाथी को अकबर के समक्ष पेश
किया गया जहा अकबर ने उसका नाम पीरप्रसाद रखा।
रामप्रसाद को मुगलों ने गन्ने और पानी दिया। पर उस
स्वामिभक्त हाथी ने 18 दिन तक मुगलों का न
दाना खाया और न पानी पीया और वो शहीद हो गया
Tab अकबर ने कहा था कि;- जिसके हाथी को मै मेरे
सामने नहीं झुका पाया उस महाराणा प्रताप
को क्या झुका पाउँगा।
ऐसे ऐसे देशभक्त चेतक व रामप्रसाद जैसे
तो यहाँ जानवर थे। इसलिए मित्रो हमेशा अपने भारतीय
होने पे गर्व करो।
पढ़ के सीना चौड़ा हुआ हो तो शेयर कर देना।
🙏🙏