"बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते👬
इनको तू शर्म-शार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले-ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर"
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
सड़क कितनी भी साफ हो "धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो "भूल" तो हो ही जाती है!!!
जयजिनेन्द्र🙏
अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया मे...
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं।!!
और खुशबू खुद की पसंद की तय करते हे..!
"कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो'
"रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से
बस उन्हें निभाना सीखो'
हाथ में टच फ़ोन बस स्टेटस के लिए अच्छा है
अपनों के टच में रहो तो जिंदगी के लिए अच्छा है
No comments:
Post a Comment