*प्रभु से सुंदर प्रार्थना : मेरे तीन अपराधो को माफ़ करो*
*यह जानते हुए भी कि-*
*1. तुम सर्वव्यापी हो, पर मैँ तुम्हेँ हर जगह खोजता हूँ यह मेरा पहला अपराध है…. .*
*2. तुम शब्दों से परे हो, मैँ तुमको शब्दो से बाँधता हूँ, एक नाम देता हूँ… यह मेरा दूसरा अपराध है.. .*
*3. तुम सर्वज्ञाता हो, मैँ तुम्हेँ अपनी इच्छाएँ बताता हूँ, उन्हेँ पूरा करने को कहता हूँ…यह मेरा तीसरा अपराध है..*
*जय🙏🏻गोपाल*
🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻
No comments:
Post a Comment