साल 1965 भारत पाक युद्ध
भारत मे जरूरी सामानों की भी किल्लत थी खाने के लिए गेंहू भी अमेरिका से आता था । अमेरिका ने युद्ध के हालात में गेंहू देने से मना कर दिया तो लाल बाहदुर शास्त्री के आह्वान पर पूरे देश ने व्रत रखना शुरू कर दिया था देश की जनता ने भूखे पेट रहना मंजूर किया लेकिन देश का सर नही झुकने दिया और आज देश का सम्मान गया भाड़ में आज सबको महँगाई की चिंता है कि युद्ध हुआ तो महँगाई बढ़ जाएगी ।
सॉरी सबको नही सिर्फ भाजपाइयों को कि कहीं महंगाई बढ़ने से सत्ता हाथ से दूर ना हो जाये ।
देश की जनता अब भी वही है ।
Saturday, May 6, 2017
साल 1965 भारत पाक युद्ध भारत मे जरूरी सामानों की भी किल्लत थी खाने के लिए गेंहू भी अमेरिका से आता था । अमेरिका ने युद्ध के हालात में गेंहू देने से मना कर दिया तो लाल बाहदुर शास्त्री के आह्वान पर पूरे देश ने व्रत रखना शुरू कर दिया था देश की जनता ने भूखे पेट रहना मंजूर किया लेकिन देश का सर नही झुकने दिया और आज देश का सम्मान गया भाड़ में आज सबको महँगाई की चिंता है कि युद्ध हुआ तो महँगाई बढ़ जाएगी । सॉरी सबको नही सिर्फ भाजपाइयों को कि कहीं महंगाई बढ़ने से सत्ता हाथ से दूर ना हो जाये । देश की जनता अब भी वही है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment