पति-पत्नी रात को टहलने निकले ।
अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा,
दोनों को लगा की अब उन्हें वो काट लेगा…
बचने का कोई रास्ता न देख, पति ने अपनी पत़्नी को शिर के उपर तक उठा लिया, जिस्से अगर कुत्ता काटे तो उसे काटे, पत्नी को नहीं ।
थोड़ी देर बाद, कुत्ता भौंकते भौंकते चला गया ।
पति ने चैन की साँस ली…
उसने पत्नी को नीचे उतारा, सोचा की पत्नी यह देख, उसे गला लगा लेगी, पर “तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया”
पत्नी चिल्लाई : “आजतक मैंने कुत्ते को भगाने के लिये डंडा या पत्थर फैंकते देखा है,
पर एसा आदमी पहली बार देख रही हूँ, जो एक कुत्ते को भगावने के लिये
अपनी बीवी को फैंकने के लिये तैयार था ।”
No comments:
Post a Comment