गुरु भगवान् नें बताया -
*भक्ति की शक्ति*
तांबे के एक तीन इंच छोटे तार की कीमत क्या होती है, वो कहीं भी पड़ा रहे उसको कौन पूछता है कौन ध्यान देता है ??
पर वही तार अगर बिजली के *फ्यूज वायर* की जगह लगा दिया जाए तो उसकी शक्ति अपार और अनन्त हो जाती है ।
फिर वह पंखे घुमा सकता है, बल्ब जला सकता है, ट्रेन दौड़ा सकता है और बड़ी बड़ी मशीनें भी चला सकता है ।
कचरे में पड़ा वह मामूली तार बिजली से जुड़कर इतना शक्तिशाली हो जाता है,
कि उसमें उतनी ही ताकत आ जाती है जितनी एक पावर हाउस में होती है ।
*इसी तरह माया के कचरे में पड़ा हुआ जीव भी सतगुरु द्वारा जब चेतन तत्व या निरंकार से जोड़ दिया जाता है तब उनमें अनन्त भक्ति की शक्ति का उदय होता है*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment