*🌸🌸🌸दया🌸🌸🌸*
हे प्रभु ! मुझे आशीर्वाद दो कि दूसरों की दुष्टता की कुरूपता मुझे अपने आपको प्रेममय दया से सुन्दर बनाने के लिए प्रेरित करे|
मेरे साथियों के कटु वचन मुझे सदा मीठे शब्दों का प्रयोग करने की याद दिलाएं | दुष्ट लोग यदि मुझ पर पत्थर फेंकें तो मैं सदा उनकी ओर सदभाव के बाण ही चलाऊँ |
जिस प्रकार चमेली की बेल उन हाथों पर भी अपने फूल ही बरसाती है जो उसके तने पर कुल्हाड़ी चला रहे हों, उसी प्रकार मैं भी उन सब पर क्षमा के फूल बरसा सकूँ जो मेरे प्रति दुर्भावना से कार्य करते हैं |
*✍परमहंस योगानंद*
"Whispers from Eternity"
No comments:
Post a Comment