Monday, May 1, 2017

झकझोर डाला एक बच्चे ने कब्रिस्तान जा कर अपना बस्ता ''माँ'' कि कब्र पर फेंका , और भरे हुए गले, आँखों में आंसू और शिकायती सुर में कहा : " तेरी नींद पूरी हो गयी हो तो उठ और चल मेरे साथ , और चलकर जवाब दे मेरी teacher को ? रोजाना वो मुझसे कहती है , कि तेरी ''माँ'' बहुत लापरवाह है ! जो न तुझे अच्छी तरह तैयार करके भेजती है , और न अच्छी तरह पूरा homework कराके ?? ------------------------------------------------------------------जिंदगी मे माँ का न होना उसी तरह है, जिस तरह कड़कती धुप में पेड़ का न होना

झकझोर  डाला
एक बच्चे ने कब्रिस्तान जा कर अपना बस्ता
''माँ'' कि कब्र पर फेंका ,
और भरे हुए गले, आँखों में आंसू और शिकायती सुर में कहा :
" तेरी नींद पूरी हो गयी हो  तो  उठ और चल मेरे साथ ,
और चलकर जवाब दे मेरी teacher को ?
रोजाना वो मुझसे कहती है ,
कि तेरी ''माँ'' बहुत लापरवाह है !
जो न तुझे अच्छी तरह तैयार करके भेजती है ,
और न अच्छी तरह पूरा homework कराके ??
------------------------------------------------------------------जिंदगी मे माँ का न होना उसी तरह है,
जिस तरह कड़कती धुप में पेड़ का न होना

No comments: